ई.एल.सी. सदस्यों के लिए संविधान, लोकतंत्र और हम विषय पर ऑनलाइन क्विज मुकाबला 13 दिसबंर को: अपनीत रियात

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। चुनाव आयोग की तरफ से संविधान आधारित लोकतंत्र मुहिम के दूसरे पड़ाव के अंतर्गत इलैकटोरल लिटरेसी क्लब (ई.एल.सी.) के मैंबर (स्कूल) के लिए संविधान लोकतंत्र और हम विषय पर 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन क्विज मुकाबला करवाया जा रहा है। डिप्टी कमिशनर-कम-जिला चुनाव अधिकारी अपनीत रिआत ने इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये बताया कि इस क्विज के लिए 27 लेख और इन लेखों की संक्षिप्त जानकारी वाली वीडिओज अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब की तरफ से फेसबुक के द्वारा सांझी की गई हैं और इस पड़ाव में भी एम.सी.क्यूज इनमें से ही होंगे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इस क्विज में सिर्फ ई.एल.सी. मैंबर (स्कूल) ही भाग ले सकते हैं और कुल 30 सवालों के लिए 30 मिनट का समय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि फेसबुक और टवीटर पर क्विज का लिंक 13 दिसंबर को प्रात: काल 11:50 बजे सांझा किया जायेगा और क्विज निर्धारित 30 मिनट के अंदर-अंदर ही पूरा करके जमा करवाना होगा क्योंकि 30 मिनट के बाद क्विज जमा नहीं हो सकेगा। अपनीत रिआत ने बताया कि पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करने वाले उम्मीदवारों को क्रमवार 1500, 1300 और 1000 रुपए के नगद इनाम से सम्मानित किया जायेगा। यदि एक से अधिक उम्मीदवारों के नंबर बराबर आते हैं तो विजेताओं का चयन लॉटरी के द्वारा किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here