पीएसआईडीसी ने देनदारियों की अदायगी के लिए की बजट की माँग

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। अपनी वित्तीय देनदारियों को सुचारू बनाने के लिए पंजाब राज्य औद्योगिक विकास निगम (पी.एस.आई.डी.सी.) द्वारा वित्त विभाग को बजट की व्यवस्थाएं जारी करने के लिए आवेदन करने का फ़ैसला लिया गया है। इस सम्बन्धी आज पी.एस.आई.डी.सी. के बोर्ड ऑफ डायरैक्टर्ज़ की मीटिंग बोर्ड के चेयरमैन कृष्ण कुमार बावा की अध्यक्षता अधीन मुख्य कार्यालय, चंडीगढ़ में हुई। मीटिंग के दौरान मैनेजिंग डायरैक्टर, सिबिन सी, डायरैक्टर शविन्दर उप्पल, डायरैक्टर राजेश घारू, डायरैक्टर बलविन्दर सिंह जंडू, विशेष मेहमान शमशेर कौर, गुरलीन कपूर और जनरल मैनेजर एस.के. सिंगला और कंपनी सचिव रजनी जिन्दल शामिल थे।

Advertisements

श्री बावा ने कहा कि मीटिंग के दौरान बाँन्डधारकों को अदायगी करने सम्बन्धी वित्तीय विभाग से बजट की माँग करने का फ़ैसला लिया गया और बॉन्डधारकों को बॉन्ड की अदायगी समय पर करने सम्बन्धी बजट में व्यवस्था बनाने के लिए पंजाब सरकार से अपील की, जिससे राज्य में उद्योग को अधिक से अधिक उत्साहित किया जा सके। मीटिंग में बताया गया कि पी.एस.आई.डी.सी. ने साल 2020-21 में 31.11.2020 तक बॉन्डधारकों को 16.17 करोड़ रुपए की अदायगी की गई, जिससे 9.79 करोड़ रुपए की ब्याज बचा ली गई। इसके अलावा निगम द्वारा कंपनियों और पीएसीएल के लोन/शेयरों से 56.04 करोड़ रुपए की वसूली की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here