20 दिसंबर तक करवाएं आम की फसल का बीमा: डीसी

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़)। प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुक्सान की भरपाई के लिए मौसम आधारित फसल बीमा योजना आरंभ की गई है। हमीरपुर जिले में आम की फसल को भी इस योजना के अंतर्गत लाया गया है। इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक जिला के बागवान 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। जिला में आम की फसल के बीमे के लिए इफ्को टोक्यो फसल बीमा कंपनी को अधिकृत किया गया है। इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने सोमवार को इफ्को टोक्यो फसल बीमा कंपनी के प्रचार वाहन को उपायुक्त कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

Advertisements

योजना के तहत पांच वर्ष से अधिक आयु के पेड़ के लिए लगभग 105 रुपये प्रीमियम तय किया गया है, लेकिन इसमें से किसान को केवल 31 रुपये प्रीमियम देना होगा। प्रीमियम की शेष 74 रुपये की राशि प्रदेश और केंद्र सरकार मिलकर देगी। प्रति पेड़ बीमित राशि 620 रुपये तय की गई है। इच्छुक बागवान बैंक के माध्यम से आम की फसल का बीमा करवा सकते हैं। बैंकों के कर्जदार बागवानों की फसल का बीमा स्वत: ही बैंक के द्वारा कर दिया जाएगा।  उपायुक्त ने जिला के बागवानों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है तथा योजना के संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए उद्यान विभाग के कार्यालयों में संपर्क करने का आग्रह किया है। इस अवसर एडीएम जितेंद्र सांजटा, उद्यान विभाग के उपनिदेशक डॉ. राम लाल संधू, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. अजय लखनपाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here