उस्ताद भाई भूपिंदर सिंह बिजली का निधन, अंतिम अरदास 20 दिसंबर को

गढ़दीवाला (द स्टैलर न्यूज़)। कई बच्चों को संगीत की शिक्षा देने वाले, जो बच्चे आज संगीत की दुनिया में अच्छा नाम कमा रहे है के उस्ताद भूपिंदर सिंह बिजली का गत दिनों देहांत हो गया। वह 59 वर्ष के थे। भूपिंदर सिंह बिजली जहां संगीत की कला में माहिर थे वहीं बहुत ही नेकदिल इंसान भी थे। उनका अंतिम संस्कार गढ़दीवाला में कर दिया गया। भूपिंदर सिंह जी ने संगीत की कई बड़ी बड़ी स्टेजों पर पेशकारी की। दिल्ली, कलकता,जम्मू, पूना सहित कई स्थानों पर उन्होंने कार्यक्रम किए। दुरदर्शन जालंधर पर भी उनके कई शब्द रिकार्ड हुए।

Advertisements

उनसे शिक्षा लेने वाले कलाकार में विशेष नाम राजू शाह मस्ताना, रिंकू दीवाना गढ़दीवाला, गुरु वीट्स अकादमी चलाने वाले गुरसेवक, ब्रीट्शि गायिका अनीतालियाके, अंजू रुपोवाल जो इस समय इटली में स्कूल में संगीत शिक्षा दे रही है केेे नाम सहित अनेकों ही उनके शिक्षार्थी रहे है। उनके निधन से संगीत जगत को बहुत की बड़ी क्षति हुई है। उनका बेटा अमितपाल भी खुद तबलावादन करके उसकी शिक्षा भी बच्चों को देकर संगीत की सेवा कर रहा है। वह अपने पीछे धर्मपत्नी हरमिंदर कौर, बेटा अमितपाल सिंह, बेटी कमलप्रीत कौर व दामाद बाबा गुरप्रीत सिंह जी मिर्जापुर को छोड़ गए है। उनकी आत्मा की शांति के लिए 20 दिसंबर को धार्मिक समागम का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here