धरना प्रदर्शन करने के नाम पर गुण्डागर्दी करने वालों पर लगाम लगाए प्रशासन: अशवनी गैंद/बब्बा हांडा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर शहर में विभिन्न धार्मिक और समाजिक संस्थाओं की बैठक नई सोच वैल्फेयर सोसाईटी के संस्थापक अध्यक्ष अशवनी गैंद की अध्यक्षता में की गई जिसमें शामिल नेताओं बब्बा हांडा अध्यक्ष बाला जी क्रान्ति सेना, कर्मवीर बाली अध्यक्ष संघर्ष कमेटी होशियारपुर, भावाधस से चिन्टु हंस, विवेक शर्मा अध्यक्ष गौसेना आदि ने एक मत में कहा कि शहर का माहौल कुछ शरारती तत्वों द्वारा खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वह किसानों का समर्थन करते हैं लेकिन इस आन्दोलन की आड़ में सिर्फ हिन्दुओं को टारगेट करना कहाँ तक सही है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि प्रशासन ढिल्लमुल रवैया छोडक़र सख्ती से काम काम ले वरना हिन्दु संगठन इक्ट्ठा होकर अलगावादियों को सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेंगे।

Advertisements

न्होंने कहा कि कल शहर के लोकप्रिय नेता तीक्ष्ण सूद जी के घर पर गुण्डागर्दी का गन्दा खेल खेला गया जिसकी वह घोर निदा करते हैं और प्रशासन से अपील करते हैं कि इन शरारती तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें ताकि लोगों का प्रशासन पर विश्वास बना रहे। होशियारपुर शहर हमेशा ही शान्तिप्रिय रहा है और हिन्दु-सिक्ख भाईचारा के इस माहौल को खराब करने वालों को लोग कभी भी माफ नहीं करते। अगर किसानों की बात की जाए तो बहुत ही शांन्तिप्रिय ढंग से सुलझने के आसार बन गये हैं। अब कई नेता मामलों को उलझाकर पंजाब में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें किसी भी हालत में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर कृपाल सिंह, नवल कालिया, निर्मल सिंह, बलविन्द्र कुमार, विपन कुमार, अमन सेठी, अवतार सिंह, राजकुमार , अशोक कुमार, राजा पुरहीरां, जसकरण, अर्श, कुनाल कालिया, बौनी, सरताज, सुरजीत सैनी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here