जिलाधीश राघव शर्मा ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। पंचायत चुनावों के पहले चरण के मतदान के दौरान आज उपायुक्त राघव शर्मा ने जिला में कई संवेदनशील व अति-संवेदनशील मतदान केंद्रों को दौरा किया। राघव शर्मा ने ग्राम पंचायत देहलां अप्पर के वार्ड नंबर 1, 2, 8, 10 व 11, ग्राम पंचायत सनौली के सात वार्डों के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौली में स्थापित किए गए पोलिंग स्टेशनों, बाथू ग्राम पंचायत के 7 वार्डों के लिए राजकीय पाठशाला में बनाए गए पोलिंग स्टेशनों तथा ग्राम पंचायत हरोली के नौ वार्डों के लिए बनाए गए राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरोली में बनाए गए पोलिंग स्टेशन का निरीक्षण किया।

Advertisements

जिलाधीश राघव शर्मा ने पोलिंग स्टाफ को मतदाताओं से कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी मतदाता मास्क पहन कर आएं तथा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाए। साथ ही मतदान केंद्रों पर सैनिटाइज करने व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था को भी जांचा। उन्होंने मतगणना संबंधी तैयारियों पर भी अधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान उनके साथ एसडीएम हरोली गौरव चौधरी भी उपस्थित रहे।डीसी ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण के चुनाव के लिए जिला ऊना के पांच विकास खण्डों की 86 ग्राम पंचायतों में मदतान के लिए 131 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें 23 संवेदनशील और 19 अति-संवेदनशील मतदान केंद्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here