नीले कार्ड कटने से जनता परेशान: मोहन बजाज

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। पिछली भाजपा सरकार के समय गऱीब परिवारों के लिए आटा दाल स्कीम के तहत नीले कार्ड बनाए गए थे , उससे कई परिवारों को इसका लाभ मिलता था, पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा शहरी प्रधान सूरिंदर मोहन बजाज ने कहा कि जब पंजाब में 2017 का चुनाव आया तब कोंग्रेस ने अपने मेनिफैस्टो में वादा किया था की आटा दाल के साथ हम चीनी, सरसों का तेल व अन्य सामान भी देंगे। लोगों ने उनके लुभाबने वहकावे में आकर कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताया पर बड़े अफ़सोस की बात है कि पिछले 4 सालों में जनता को चीनी, सरसों का तेल तो नहीं मिला पर कई गरीब परिवारों को मिलने वाला आटा दाल भी बंद कर दिया गया।

Advertisements

अब जनता कई बार अपने नज़दीकी सरपंचों, पंचो के मार्फत से अपने हल्का विधायक को गुहार लगा चुकी है पर उनकी कोई नहीं सुन रहा। हमारी पंजाब सरकार से मांग है की जिन गरीब परिवारों के नीले कार्ड नहीं बने उनके नीले कार्ड शीघ्र अति शीघ्र बनाए जाएं वरना गरीब परिवारों के हक के लिए भाजपा, पंजाब सरकार के खिलाफ सख्त आंदोलन शुरू करेगी। इस समय भाजपा मंडल प्रधान अनिल वशिष्ट, जिला उपप्रधान प्रवीण शर्मा, मंडल महामंत्री ठाकुर कर्ण सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here