नारू नंगल स्कूल की बलजिंदर व रेखा ने राज्यस्तरीय खेलों में स्वर्ण व रजत जीतकर बढ़ाया जिले का मान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। 65वीं पंजाब स्कूल खेलें किक बाक्सिंग जोकि संगरूर में आयोजित की गई। जिसमें सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल की 2 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। अंडर-17 में 45 भारवर्ग में बलजिंदर कौर ने स्वर्ण पदक तथा 50 किलो भार वर्ग में रेखा ने रजत पदक हासिल करके होशियारपुर तथा नारूनंगल स्कूल का नाम रोशन किया है। 64वीं पंजाब स्कूल खेलों में भी इन दोनों खिलाडिय़ों ने अपनी जीत दर्ज करवाई थी।

Advertisements

बलजिंदर कौर 11वीं कक्षा की छात्रा है जो लगातार 3 साल चैंपियन बनने का रिकार्ड बना चुकी है तथा लगातार नैशनल खेलों में भी कांस्य पदक जीत चुकी है। दोनों खिलाडिय़ों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया तथा बधाई देकर सम्मानित किया गया। खिलाडिय़ों की योग अगुवाई तथा मेहनत के लिए खेल इंचार्ज लेक्चरर सुरजीत सिंह ने प्रशंसा की जोकि लगातार तीम सालों से अपनी मेहनत के साथ बढिय़ा प्रदर्शन कर रही हैं।

न्होंने बताया कि बलजिंदर कौर खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी होशियार है तथा 10वीं कक्षा भी पहले दर्जे में पास की है। इस दौरान स्कूल पहुंचने पर दोनो खिलाडिय़ों का जोरदार स्वागत किया गया तथा सुबह की सभा में दोनों को शुभकामनाएं देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मोहन लाल, नवदीप, सुरजीत सिंह, परमजीत, उमेश गुप्ता, अनिल, विनोद, अभिषेक, राज कुमारी, सुरिंदर शर्मा, रीना, सुनीता, बलजीत, रूपिंदर, बबिता, मोनिका आदि सहित समूह स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here