जालंधर ने सीनियर वुमैन लीग मैच में लुधियाना को 103 रन से हराया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन वूमैन चैंपियनशिप में जालंधर ने लुधियाना को 103 रन से हराया। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि आज खेले गए लीग मैंच में जालंधर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 197 रन बनाए। जिसमें सबसे ज्यादा सृशटी राजपूत 58 व नीतिका ठाकुर ने 42 रन बनाए। लुधियाना की और से गेंदबाजी करते हुए बवलजीत कौर, पलविंदर कौर, रूची कपूर ने तीन-तीन खिलाडिय़ों को आऊट किया। जीत के लिए 50 ओवरों में 198 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी लुधियाना की टीम केवल 94 रन बनाकर आल आऊट हो गई। जिसमें मनदीप कौर 17 व नेहा खान ने 15 रन बनाए।

Advertisements

– अमृतसर व चंडीगढ़ के बीच 26 को होगा फाईनल मैच : डा. रमन घई

जालंधर की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीतू सिंह व नेहा ने तीन-तीन खिलाडिय़ों को आऊट किया। डा. रमन घई ने बताया कि 26 जून को इस सीनियर वूमैन टूर्नामैंट का फाईनल अमृतसर व चंडीगढ़ के बीच होशियारपुर में खेला जाएगा। इस अवसर पर पी.सी.ए. सिलैक्टर के तौर पर मोनिका शर्मा, बलवीर कौर विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर पी.सी.ए. अम्पॉयर हनुमंत ढींगरा, अरुण लूथरा, स्कोरर रवि शर्मा के अलावा जिला एच.डी.सी. कोच दलजीत सिंह, जालंधर कोच आशुतोष शर्मा, दविंदर कौर, आशीष कुमार, ट्रेनर कुलदीप धामी, लुधियाना कोच पंकज, बलविंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here