जन्नत के दरवाज़े बाबा भागी शाह के दर पर सजदा करने से खुल जाते है: विधायक डोगरा

दसूहा (द स्टैलर न्यूज़), मनु रामपाल। हल्का विधायक दसूहा ने धन-धन बाबा भागी शाह मस्ताना जी के दरबार जाकर सजदा किया और दरबार की शोभा करते हुए कहा कि जो हर दर पर झुक जाए उसे सर नहीं कहते और जिस दर पर सर ख़ुद ब खुद न झुक जाए तो उसे दर भी नहीं कहते और बाबा भागी शाह जी का दरबार ऐसा सच्चा एवं पाक दरबार हैं जहां हर किसी का सर अपने आप सजदे मे झुक जाता है।

Advertisements

विधायक ने कहा कि अगर इस जहान मे कहीं जन्नत है तो उसका दरवाज़ा बाबा भागी शाह के दरबार मे सजदा करने से खुल जाता है । इस अवसर पर सरपंच राम प्रसाद,पार्षद मुनीश चड्डा,पार्षद तरनजीत बॉबी,धीरज ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक यूथ कांग्रेस तलवाड़ा,अंकित कौशल अध्यक्ष शहरी युवा कांग्रेस तलवाड़ा,संजीव प्रधान,दीपक दुआ,मुनीश पुरी,हरी ओम, दमनदीप,विनय डोगरा व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here