मातृत्व से ही है मानवजाति का अस्तित्व : प्रिं.आरती सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किड्ज़ पब्लिक स्कूल, बीरवल नगर ऊना रोड की प्रिंसीपल आरती सूद ने सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस दौरान उन्होंने समाज में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की।

Advertisements

प्रिं.आरती सूद ने कहा कि महिलाएं समाज की आदर्श शिल्पकार होती हैं अर्थात मानवजाति का अस्तित्व मातृत्व से ही है। आज की मूलभूत आवश्यकता है कि इस अत्याधुनिक युग में बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु नारी शक्ति को अपने अंदर निहित सात्विक शक्तियों को सत्य, तप, जप, दान तथा दया अपनाते हुए बाहर लाना पड़ेगा ताकि सभी प्रकार के दुराचारों का खात्मा हो सके एवं एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चे ही देश का भविष्य है। इसी सद्भावना को किड््ज पब्लिक स्कूल में चरित्रार्थ करने के लिए वह गत 22 वषों से प्रतिबद्ध हैं ताकि किडज़ पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी अपने सद्गुणों से चहुं ओर सूर्य की भांति प्रकाशमान तथा ऊर्जावान रहें तथा आत्म संयम, कड़ी मेहनत अथक तथा सतत् प्रयासों से सुचारित्रवान तथा सुसंस्कारित बनकर विषम् परिस्थितियों में भी अपने गरिमापूर्ण व्यक्तित्व से अपने परिवार तथा समाज को साथ लेकर राष्ट्रहित की साधना करें। उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी के मूल मंत्र हैं ‘करो-कराओ। बनो-बनाओ।’ इसी के साथ उन्होंने सभी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here