प्रधानमंत्री मोदी की सफल कूटनीति ने यूक्रेन में रह रहे हजारों भारतीयों की बचाई जान: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे केंद्र सरकार ऑपरेशन गंगा के माध्यम से यूक्रेन में फंसे हजारों भारतवासियों की सुरक्षित वतन वापसी के प्रयासों में जुटी है। दूसरी तरफ स्थानीय भाजपा नेताओं ने भी यूक्रेन में रह रहे सभी होशियारपुर निवासियों के घर-घर जाकर उनके कुशल-मंगल की जानकारी लेने तथा किसी भी तरह की मुश्किल को हल करवाने की जिम्मेदारी संभाली हुई हैं।

Advertisements

भाजपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, पूर्व मेयर शिव सूद, सतीश बावा, अश्वनी गैंद, मोहिंदर पाल सैनी, यशपाल शर्मा आदि ने भवानी नगर निवासी जगतार सिंह तथा न्यू सुखियावाद निवासी दशमेश ठाकुर से मिलकर उनके यूक्रेन में रह रहे बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तीक्षण सूद ने बताया कि जगतार सिंह के पुत्र इंद्रजीत सिंह तथा पुत्री गुरप्रीत कौर यूक्रेन में परिवार को पालने के लिए कर्जा उठाकर वर्क परमिट पर भेजे गए थे। जो अब सकुशल पुर्तगाल में अपने रिश्तेदारों के पास पहुंच गए हैं। इसी तरह दशमेश ठाकुर ने बताया कि उसका पुत्र सूरज ठाकुर भी वर्क परमिट पर यूक्रेन गया था वह भी अपने रिश्तेदारों के पास पैरिस में पहुंच गया है। इन दोनों अभिभावकों ने बताया कि कीव में रह रहे उनके बच्चों ने बताया है कि रूस-यूक्रेन युद्ध में हो रही गोलीबारी तथा तबाही में उन्हें अपना जीवन बचाना असंभव लग रहा था, परंतु भारत सरकार की गहरी सफल कूटनीति के कारण ही उनकी यूक्रेन से निकासी संभव हो सकी है। जगतार सिंह तथा दशमेश ठाकुर ने कहा कि वह देश के राष्ट्रीय झंडे तिरंगे को सलाम करते हैं तथा प्रधानमंत्री मोदी के सदा आभारी रहेंगे, जिनके कारण उनके बच्चों को नया जीवन मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here