तहसीलदार डा. आशीष शर्मा का अनोखा प्रयास, बमसन तहसील में बिल्कुल निशुल्क बन रहे सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के एफिडेविट

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। बमसन तहसील में बिल्कुल निशुल्क बन रहे हैं सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के एफिडेविट। जी हां, तहसीलदार डाक्टर आशीष शर्मा के इस अनोखे प्रयास ने देश सेवा के लिए जाने वाले युवाओं को कायल कर दिया है। तहसीलदार डाक्टर आशीष शर्मा अब तक करीब 140 एफिडेविट बनाकर युवाओं की मदद कर चुके हैं। इसके लिए बमसन तहसील का पूरा स्टाफ भी युवाओं की मदद कर रहा है। डाक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं को एफिडेविट अटेस्टेड करवाने के लिए लोकमित्र केंद्र, डॉक्यूमेंट राइटर व टाइपिस्ट 200 से 250 रुपए वसूल रहे थे जोकि सरकार द्वारा निर्धारित दरों से कई गुणा अधिक था। उन्होंने इस बारे में स्वयं लोकमित्र केंद्र डॉक्यूमेंट राइटर को निर्देश दिए कि युवाओं से निर्धारित फीस ही लें लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने निर्णय लिया कि युवाओं को इस आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए तहसील में ही फ्री एफिडेविट बनाए जाएंगे। इसके लिए उनके स्टाफ की पूरी टीम का भी सहयोग मिल रहा है। डाक्टर आशीष शर्मा के अनुसार इससे युवाओं को समय पर एफिडेविट मिल रहे हैं जिसके लिए उन्हें एक पैसा भी खर्च नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने लोकमित्र केंद्र, डॉक्यूमेंट राइटर व टाइपिस्टों को कड़ी चेतावनी भी दी है कि निर्धारित दरों से अधिक वासूली पर प्रशासन उनके खिलाफ कानून के तहत कार्यवाही करेगा। बमसन तहसील में बिल्कुल निशुल्क एफिडेविट बनने पर युवा डाक्टर आशीष शर्मा , तहसीलदार के शुक्रगुजार हैं और उनका कहना है कि ऐसे सहयोगी एवं ईमानदार अधिकारी बहुत कम मिलते हैं। युवाओं ने उनका आभार भी जताया है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here