कोरोना के दुष्प्रभावों से आर्थिक तंगी के दौर में स्कूल बसों का स्टाफ

दातारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दातारपुर में प्राइवेट स्कूलों की बसों के चालक परिचालकों एक बैठक की। जिसमें उन्होंने सरकार से उनकी भी सुधि लेने की मांग की। बैठक को संबोधित करते हुए सतनाम सिंह, गुलशन कुमार,कुलदीप सिंह, रमन कुमार, अशोक कुमार, प्रमोद कुमार तथा अन्य ने बताया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पिछले एक साल से उनकी आर्थिकी पर बहुत बुरा असर पडा है और वे अपने घर का चुल्हा चौंका संभालने में असहज और असमर्थ हो रहे हैं और मुश्किल दौर में से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा इस महामारी के चलते गरीब और निम्न मध्यम वर्ग से सम्बन्धित हम लोग अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ करने में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

Advertisements

उन्होंने कहा अभी स्कूल खुले ही थे की थोड़ी राहत की सांस हमने ली थी, परंतु अब फिर से कोरोना के केस बढने से और नतीजतन स्कूलों को बंद करने के आदेश मिले हैं जो उनके लिए वज्रपात के समान हैं। उन्होंने एक स्वर में कहा की सरकार उनके बाल बच्चों के विषय में भी तो सोचे आखिर हम भी तो इस देश के नागरिक हैं। उन्होंने कहा जबकि बसों में बाकायदा हाथों को सैनिटाजर करवाया जाता रहा है,छात्र भी मास्क पहनते हैं तो बसों को रोकना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा यदि ऐसा संभव नहीं तो कम से कम पूरे प्रदेश के स्कूल बस चालकों और परिचालकों को विशेष राहत पैकेज देना चाहिए जिससे उनकी आर्थिक दशा और अधिक बदतर ना हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here