अच्छी खबर: 15 साल बाद कर्ज मुक्त हुई पंजाब सरकार, सभी पैंडिंग बिल क्लीयर

चण्डीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार के खजाने में हर वित्तिय वर्ष के समाप्ति पर 31 मार्च तक बड़ा कर्ज रहता था। बहुत सारे बिलों का विभागों की तरफ से भुगतान नहीं किया जाता था, जिस कारण खजाने पर देनदारियों का बोझ रहता था। इस वर्ष 15 साल बाद पहली बार यह संभव हुआ है कि मार्च 31 2021 तक जितने भी पंजाब के खजाने में देनदारियों के बिल आए वह सब पास हो गए।

Advertisements

खजाना विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार 3556 करोड़ के बिल एक दिन पहले बीते वित्तियी वर्ष 2020-21 के आखीरी दिनों में भुगतान किए गए। राजस्व विभाग की तरफ से बताया गया कि 10,295 बिल 30 मार्च को 12484 बिलों का भुगतान हुआ जोकि, 2138.5 करोड़ की रकम 3,01,356 वसूल करने वालों को भुगतान किया गया है।

यह वर्णनयोग्य है कि 15 सालों में यह पहली बार है कि पंजाब के खजाने विभाग की वित्तिय वर्ष के आखीरी दिन कर्ज 0 होष दूसरी तरफउ मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस उपलब्धि पर जहां खुशी व्यक्त की वहीं, मिवभिन्न विभऊागों को निर्देश दिए गए कि समय-समय पर देन-लेन रीव्यू करके चला जाए ताकि खजाने की जीरो पैंडेंसी को पक्का किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here