सस्ते दाम पर मानक आटा मुहैया करवाना पनसप का लक्ष्य: आशु

चंडीगढ़, 15 अप्रैल: पंजाब स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पनसप) द्वारा चक्की आटे की शुरुआत की गई, जिसको श्री भरत भूषण आशु, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री पंजाब द्वारा लाँच किया गया।

Advertisements

इस मौके पर पंजाब स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन श्री तजिन्दरपाल सिंह बिट्टू, श्री बावा हैनरी, एम.एल.ए., सीनियर वाइस चेयरमैन श्री नरिन्दरपाल वर्मा, मैनेजिंग डायरैक्टर, पनसप, श्री दिलराज सिंह, आई.ए.एस. और अन्य पनसप के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर श्री आशु ने कहा कि पनसप द्वारा इस आटे में पंजाब राज्य के उच्च मानक के गेहूँ का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने कहा कि पनसप द्वारा ना के बराबर लाभ रखते हुए इस चक्की आटे की शुरुआती कीमत 25 रुपए प्रति किलो रखी गई है और उपभोक्ताओं को इस किफ़ायती कीमत पर बेचने का फ़ैसला लिया गया है।  खाद्य मंत्री ने कहा कि पंजाब की कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा राज्य के लोगों को उच्च मानक का आटा किफ़ायती कीमतों पर मुहैया करवाने के लिए यह प्रयास किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here