प्रशासन द्वारा गठित टीम ने गांव जैजों दोआबा व मेहटीयाना क्षेत्र में बिना मास्क के घूम रहे लोगों के काटे चालान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना करने के लिए पुलिस प्रशासन और सिविल प्रशासन पूरी तरह से सरगरम हो गया है। एसएसपी होशियारपुर और जिलाधीश होशियारपुर के द्वारा गठित संयुक्त टीमों ने इसी के दृष्टिगत हिमाचल प्रदेश की सीमा के साथ लगते गांव जैजों दोआबा तथा थाना मेहटीयाना के तहत आते क्षेत्र में पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे। इसके अलावा लोगों को मास्क पहनने वह हाथों को समय-समय पर सैनिटाइज करने के लिए जागरूक किया गया। एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर सर्जिकल स्ट्राइक ऑफिसर अवतार सिंह कंग के द्वारा गठित संयुक्त टीम ने थाना मेहटीयाना के प्रभारी देसराज की अध्यक्षता में संयुक्त ऑपरेशन चलाया, उन्होंने कहा कि लोग अगर प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें तो पुलिस को सख्ती न करनी पड़े।उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन चाहता है कि लोगों का जीवन सुरक्षित रहे लेकिन कुछ लोग सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों की अवहेलना करते हैं, जिसके चलते उन्हें चालान काटने पड़ते है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस इस समय तेजी से फैल रहा है।

Advertisements

अगर हमने इसके बचाव हेतु जारी निर्देशों का पालन नहीं किया तो हम अपने जीवन के साथ-साथ लोगों के जीवन के लिए खतरा बन जाएंगे।इस मौके पर स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर रजनीश गुलियानी तथा कमल खोसला, कश्मीर सिंह, संदीप सिंह सीकरी ने कहा कि अगर हम एक दो महीने मास्क पहनकर और हाथों को सैनिटाइजकरके रखे तो जल्द ही इस वायरस के फैलाव पर काबू पा लिया जाएगा।उन्होंने कहा कि अपनी गाड़ी में बैठे हुए भी हमें फेस मास्क डालना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बसों व ट्रकों के चालकों को कहा कि उनके वाहन में बैठे हर एक व्यक्ति के मास्क हर हालत में लगा होना चाहिए। इसके अलावा दो पहिया वाहनों पर भी बैठने वालों को मास्क पहना होगा। इस अवसर पर चब्बेवाल में थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रुपिंदर सिंह, ओंकार सिंह, तजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, राजविंदर सिंह, मोहन सिंह , एएसआई गुरदयाल सिंह इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here