अधीन सेवाएं चुनाव बोर्ड ने लीगल क्लर्क के पदों की भर्ती के लिए मांगी ऑनलाइन अर्जिया

फिरोजपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब अधीन सेवाएं चुनाव बोर्ड मोहाली द्वारा लीगल क्लर्क (ग्रुप-सी) के करीब 160 पद भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन 5 बजे तक बोर्ड की बैवसाइट www.sssb.gov.in पर आनलाइन अप्लाई कर सकते है और तिथि 13 मई तक निर्धारित फीस जमा करवा सकते है। इस संबंधी जानकारी देते हुए रोजगार जनरेशन स्किल ट्रेनिंग अधिकारी अशोक जिंदल ने बताया कि उक्त पदों के लिए अप्लाई करने के लिए बोर्ड की वैबसाइट पर लिंक 12 अप्रैल से शुरू हो चुका है। योग्य व चाहवान प्रार्थी निर्धारित तिथि से पहले अप्लाई कर सकते हैं और अप्लाई करने के लिए जिला रोजगार और कारोबार फिरोजपुर द्वारा भी प्रार्थियों को मुफ्त इंटरनैट और कंप्यूटर की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है।

Advertisements

प्रार्थी किसी भी काम वाले दिन ब्यूरो में आप आकर भी अप्लाई कर सकते है। जनरल श्रेणि के प्रार्थियों के लिए आयु सीमा 37 वर्ष, विधवाओं व तलाकशुदा महिलाओं के लिए 40 वर्ष, अनुसूचित व पिछड़ी जाति के लएि 42 वर्ष, पूर्व फौजियों व ठेका आधारित कर्मचारियों के लिए नियमानुसार और दिव्यांग प्रार्थियों के लिए 47 वर्ष रखी गई है। पंजाब अधीन सेवाएं चुनाव बोर्ड द्वारा जनरल श्रेणि के लिए 1 हजार रुपए, अनुसूचित जाति व पिछड़ी श्रेणि के लिए 250 रुपए, पूर्व फौजियों व उनके परिजनों के लिए 200 रुपए और दिव्यांग प्रार्थियों के लिए 500 रुपए निरधारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रार्थी चुनाव प्रक्रिया, फीस, आयु व वेतन और अन्य जानकारी के लिए पंजाब अधीन सेवाएं चुनाव बोर्ड मोहाली की उक्त बैवसाइट जरुर चैक करेें। इसके साथ ही किसी भी जानकारी के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो फिरोजपुर के हैल्पलाइन नं 94654-74122 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here