मार्कफैड द्वारा बारदाने के वितरण में अनियमितताएं करने के मामले में गोन्याना का ए.एफ.ओ. निलंबित

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़),मौजूदा समय में चल रहे गेहूँ के खरीद सीजन दौरान बारदाने (बोरियों) के वितरण में अनियमितताओं के मामले में सख़्त कार्यवाही करते हुए मार्कफैड के मैनेजिंग डायरैक्टर ने आज गोन्याना शाखा कार्यालय के ए.एफ.ओ. हरसिमरनप्रीत सिंह को तुरंत प्रभाव के साथ निलंबित कर दिया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आज मार्कफैड के मैनेजिंग डायरैक्टर वरुण रूजम ने बताया कि बारदाने के वितरण में हुई अनियमितताओं में शामिल होने सम्बन्धी प्राप्त हुई रिपोर्टों के आधार पर ए.एफ.ओ. हरसिमरनप्रीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक विभाग द्वारा किसी भी सार्वजनिक कार्य में कोई अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।इस दौरान श्री सुखदीप सिंह, एस.बी.ओ, शाखा कार्यालय श्री चमकौर साहिब ज़िला रूपनगर का तबादला करके शाखा कार्यालय गोन्याना में तैनात किया गया है। जबकि श्री चमकौर साहिब, शाखा कार्यालय के एफ.ओ (जी) श्री हरभजन सिंह अब शाखा कार्यालय श्री चमकौर साहिब के इंचार्ज के तौर पर काम करेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here