परसोवाल के भाजपा, आप व बसपा नेता अपने वर्करों सहित कांग्रेस में शामिल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आप की सरकार दिल्ली में कोरोना काल में बुरी तरह फेल हुई है। जिसकी आम जनता इस समय अपने मुख्यमंत्री केजरीवाल से पूरी तरह हताश व निराश है। इस तत्थय को समझते आम आदमी पार्टी के कई नेता भी पार्टी से मुंह फेर रहे हैं। यह विचार हलका चब्बेवाल विधायक डा. राज कुमार के है जो परसोवाल में बड़ी संख्या में आप, भाजपा व बसपा के नेताओं ने सरपंच, पंच व अपने समर्थकों व उनके परिवारों के साथ अपनी पार्टी छोडक़र कांग्रेस पार्टी का रुख किया। डा. राज की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होते हुए सरपंच सोम सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोरोना काल में जिस सूझ-बूझ के साथ पंजाब का कुशल प्रशासन किया है वह प्रशंसनीय है। इसके साथ ही उन्होंने हलका विधायक डा. राज कुमार की प्रशंसा करते कहा कि उनके कार्यकाल दौरान गांव को हर जरुरी कार्य के लिए ग्रांट दी गई हर मांग सुनी व पूरी की गई। परसोवाल व आस-पास के दर्जनों गांवों की बहुत बड़ी समस्या बिछोही-परसोवाल के चोअ का काजवे बह जाना भी डा. राज ने गंभीरता के साथ लिया।

Advertisements

इस काजवे की जगह पर स्पैशल सैनकशन लेकर हाई लैवल ब्रिज बनवाया जो जल्द ही पूरा हो जाएगा। कई सडक़ें जिनकी किसी ने सुध नहीं ली थी वह भी डा. राज कुमार ने बनवाया जैसे कि जंडोली-परसोवाल-घुकरवाल की सडक़ 10.58 लाख व भुल्लेवाल राठां से परसोवाल का 11.06 लाख के साथ निर्माण हुआ। जिसका राहगीरों को बहुत लाभ हुआ। डा. राज की ऊची सोच और बिना भेदभाव के करवाए जा रहे विकास कार्यों ने भी उनको बहुत प्रभावित किया। इसी कारण वह सभी ने डा. राज के साथ जुडऩे का फैसला किया। इस अवसर पर कैप. दविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, सोमा सिंह सरपंच, मदन लाल पंच, नरिंदर कुमार पंच, मनजीत कौर, हरविंदर सिंह, अवतार सिंह, अमरिंदर सिंह, रणजीत सिंह सोढी, अभिनाश कौर रस्मी तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए। डा. रजा कुमार ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते कहा कि वह अपने हलके में विकास कार्यों के लिए और हर हलका निवासी की समस्या दूर करने के लिए बचनबद्ध है। इस अवसर पर ठेकेदार रजिंदर सिंह, सूबेदार मेजर, मदन लाल, जसविंदर सिंह नंबरदार, पोली बलराज, ब2शीश सिंह, हंस राज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here