सरकार छोटे व्यापारियों के भी बनाए स्कीम के तहत इंश्योरैंस कार्ड: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एम्ज़ एन.जी.ओ. के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने पंजाब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से पुन: मांग की कि पंजाब राज्य के 8 लाख छोटे व्यापारियों के हितों को मुख्य रखते हुए करोना महामारी में इस समय इस नाज़ुक दौर में उनकी स्वास्थय संबंधी समस्याओं को सामने रखते हुए तुरन्त प्रभाव से इन लोगों के पहल के आधार पर आयुषमान भारत सरबत्त सेहत योजना स्कीम के तहत इंश्योरैंस कार्ड बनाये जाएं। प्रधान रमन कपूर ने बताया कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री को कई बार पत्र लिख कर मांग कर चुके हैं, परन्तु अभी तक कोई भी कारवाई नही हुई।

Advertisements

इसके इलावा मुख्यमन्त्री के सलाहकार प्रशान्त किशोर, पंजाब सरकार के मुख्य सचिव विनी महाजन, पंजाब के उद्योग मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा, पंजाब के जी.एस.टी. कमिशनर पटियाला को भी कई बार पत्र लिख चुके हैं और होशियारपुर जि़ले के सभी विधायकों को पत्र द्वारा और फोन पर भी मांग कर चुके हैं। मगर अभी तक सरकार ने इस तरफ कोई कदम नही उठाया। केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत छोटे व्यापारी जिनकी सलाना टर्नओवर 1 करोड़ से कम है तथा छोटे किसान, पत्रकार, नीले कार्ड तथा पीले कार्ड, जिनके पास राशन कार्ड हैं वो इस स्कीम के योग्य हैं। प्रधान कपूर ने बताया कि छोटे व्यापारियों के जो कार्ड बनने हैं वे जी.एस.टी. विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजी गई लिस्टों के आधार पर बनने हैं जोकि स्टेट कोआर्डिनेटर स्वास्थय विभाग द्वारा जारी किए जायेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here