सिंगला द्वारा शिक्षा ब्लाकों के पुनर-गठन को मंजूरी, 27 प्राईमरी स्कूलों के ब्लाक बदले

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। स्कूलों की कार्यप्रणाली को सचारू ढंग से चलाने के लिए पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला ने 27 प्राईमरी स्कूलों के ब्लाक बदलने के लिए मंजूरी दे दी है। इसकी जानकारी देते हुए आज यहां स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद फतेहगढ़ जिले के सात, बठिंडा के सात, फिरोजपुर के दो, फाजिल्का के पाँच, शहीद भगत सिंह नगर के दो, श्री मुक्तसर साहिब के एक और पटियाला जिले के तीन स्कूलों के ब्लाक बदले गए हैं।

Advertisements

प्रवक्ता के अनुसार यह फैसला ब्लाक प्राईमरी शिक्षा अफसरों और अध्यापकों की मुश्किलों को घटाने के लिए लिया गया है जिससे उनको अपने काम-काज के दौरान कोई भी मुश्किल पेश न आए। जिन स्कूलों के ब्लाक बदले गए हैं, उनके अध्यापकों का सर्विस रिकार्ड नये ब्लाकों में तुरुंत तबदील करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही यह रिकार्ड ई-पंजाब पोर्टल पर अपडेट करने को यकीनी बनाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here