पंजाब ने ग़ैर-सरकारी संगठनों द्वारा ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए 10 करोड़ आवंटित कियेः मुख्य सचिव

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष 2021-2022 दौरान ग़ैर-सरकारी संगठनों (एन.जी.ओ.) की भागीदारी के द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, पशु पालन विभागों और सोसवा (एन.जी.ओ.) को राज्य में ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए 10 करोड़ रुपए की राशि अलॉट की है। यह जानकारी मुख्य सचिव विनी महाजन ने आज यहाँ ग़ैर-सरकारी संगठनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए उच्च स्तरीय समिति की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए दी।

Advertisements

श्रीमती महाजन ने एन.जी.ओज़ से समर्थन की माँग करते हुए उनसे अपील की कि वह कोविड की दूसरी ख़तरनाक लहर के विरुद्ध लड़ने और इस पर जीत हासिल करने में राज्य सरकार की मदद के लिए आगे आएं।मुख्य सचिव ने एन.जी.ओज़ से अपील करते हुए कहा “कृपा करके अपनी संस्थाओं के द्वारा लोगों को कोविड टेस्टिंग, टीकाकरण और समय रहते इलाज करवाने के लिए उत्साहित करें जिससे इस ख़तरनाक वायरस के फैलाव की लड़ी को तोड़ा जा सके।

उन्होंने समाज के सबसे अधिक जरूरतमंद वर्गों के लिए मानव संसाधन विकास के प्रोजेक्टों को लागू करने में संपूर्ण योगदान देने के लिए समाज सेवीं संस्थाओं की सराहना भी की।ज़िक्रयोग्य है, राज्य में कई एन.जी.ओज़ शिक्षा, व्यावसायिक प्रशिक्षण, सामाजिक न्याय, स्वास्थ्य, पशु पालन, सामाजिक सुरक्षा और पोषण प्रोग्रामों जैसे प्राथमिक क्षेत्रों में काम कर रही हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here