नशों के विरुद्ध मुहिम: पुलिस मुखियों को ड्रग हाटस्पाट, नामी नशा तस्करों की पहचान करने के दिए आदेश

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। नशों के खिलाफ चल रही मुहिम को और तेज करने के लिए डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब दिनकर गुप्ता ने आज एक उच्च स्तरीय वर्चुअल मीटिंग के दौरान समूह पुलिस मुखियों को उनके सम्बन्धित क्षेत्रों में नशा तस्करों/सप्लायरों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने केे निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान, जिसमें एडीजीपीज़, आईजीएसपी, डीआईजीज, सीपीज़ और एसएसपीज़ समेत सभी सीनियर पुलिस अधिकारी शामिल हुए, डी.जी.पी ने कहा, ‘अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में सभी नामी नशा तस्करों और नशे की तस्करी के लिए हाटस्पाटज़ की पहचान करो और नशा बेचने/तस्करी करने वाले सभी अपराधियों को जल्द से जल्द काबू करो।’ उन्होंने कहा कि नशों के खिलाफ न बर्दाशत करने योग्य व्यवहार के अंतर्गत, हर पुलिस कमिशनर (सी.पी.) और सीनियर सुपरडैंट आफ पुलिस (एस.एस.पी.) को चाहिए कि वह अपने सम्बन्धित अधिकार क्षेत्र में नशे की बिक्री रोकना यकीनी बनाए।

Advertisements

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों को जेलों- नशों का गठजोड़ तोड़ने के लिए जेलों में समय -समय पर संगठित छापेमारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने जिला मुखियों को सभी गिरफ्तार किये नशा तस्करों की जायदाद को प्रभावशाली ढंग के साथ जब्त करने के आदेश भी दिए जिससे उनकी तरफ से गलत ढंगों के साथ इकट्ठे किये धन की बरामदगी की जा सके। पंजाब भर के पुलिस थानों के मालखानों में पड़े ड्रग के जायदाद सम्बन्धी मामलों का प्रभावशाली ढंग से खात्मा करने के लिए डीजीपी ने पुलिस मुखियों को प्रक्रिया के अनुसार 31 जुलाई, 2021 तक सभी नशीले पदार्थों को खत्म करने के लिए प्रस्ताव बनाने के आदेश दिए। डीजीपी गुप्ता ने अधिकारियों को सभी घोषित अपराधियों (पीओज़) को गिरफ्तार करने के साथ-साथ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत नजरबंदी प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा जिससे मुख्य अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके।

इस दौरान एडीजीपी स्पैशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)-कम-इंटरनल विजीलैंस सैल (आईवीसी) बी चंद्र शेखर ने 01 जनवरी, 2021 से 30 अप्रैल, 2021 तक के राज्य भर के जिलों में विभिन्न नशों की बरामदगी का विवरण सांझा करते हुये कहा कि इस समय के दौरान एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 3073 एफआईआरज़ दर्ज की गई हैं जबकि 4160 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों के दौरान कुल 196 किलोग्राम हेरोइन, 2 किलोग्राम स्मैक और 261 किलोग्राम अफीम बरामद की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here