बड़ी खबर: पंजाब में घरेलू बिजली हुई सस्ती

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के घरेलू बिजली खपतकारों के लिए अच्छी खबर है। पंजाब राज्य बिजली रैगूलेटरी कमिशन ने कोविड महामारी में लोगों को राहत देते हुए बिजली दरों में कटौती कर दी है यानि कि पंजाब में अब पहले के मुकाबले बिजली सस्ती हो गई है। 2 किलोवाट तक के बिजली कुनैक्शन वालों को 0-100 यूनिट तक 1 रुपए प्रति यूनिट और 101 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 50 पैसे का लाभ मिलेगा। जिन लोगों के पास 2 किलोवाट से 7 किलोवाट का लोड है उनके बिलों में 0-100 यूनिट तक 75 पैसे रुपए प्रति यूनिट और 101 से 300 यूनिट तक प्रति यूनिट 50 पैसे की कटौती होगी।

Advertisements

इस कटौती के साथ इस घेरे में आते खपतकारों को 682 करोड़ रुपए की वितीय राहत मिलेगी। इसके साथ छोटे और मध्य उद्योगिक खपतकारों और एनआरएस (नॉन रैजीडैंशियल) खपतकारों के ऊपर कोई नया बोझ नहीं डाला गया। यह नई दरे 1 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक लागू रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here