बीरबल नगर सोसायटी ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बीरबल नगर ऊना रोड के प्रधान अशोक सूद हैप्पी की अध्यक्षता में बीरबल नगर में गली नं 1 में पौधे लगाकर इस दिवस को मनाय गया। हैप्पी सूद ने कहा कि हमें हर एक इंसान को इस दिन कम से कम दो पौधे जरुर लगाने चाहिए, अपनी कालोनी को हराभर रखना चाहिए। ये पौधे आने वाले समय में बड़े पेड़ बन जाएगे तथा हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि पंड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण ही आज वातावरण में ऑक्सीजन की कमी हो रही है।

Advertisements

हमें अपने घरों में तुलसी के पौधे आस पड़ोस नीम, पिपल, बरगद तथा छायादार वृक्ष लगाने चाहिए, ताकि जिस परेशानी का सामना हम कर रहे है भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी को इन से भरपूर लाभ प्राप्त हो सके। वृक्ष हमें जिंदा रहने में बहुत अहम भूमिका निभा रहे है। इस अवसर पर गरीश बत्तरा, चंद्र प्रकाश, महेश अरोड़ा, महेश तुलसियान, विशाल शर्मा, सैफ बत्तरा, राजेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, रितिक अग्रवाल, मनीश गुप्ता, वरुण गुप्ता, लक्की डैम, पिंटू भल्ला, अमित कैंथ, कपिल, सन्नी, इंद्र बहादुर, परमजीत, छोटू माली, मोकश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here