महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी ने किया यू.एस.ए. की वेन स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ समझौता

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। अंतरराष्ट्रीय एक्सचेन्ज प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम अभ्यासों के बारे जानकारी देने के लिए महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी (एम.आर.एस.पी.टी.यू.) ने यू.एस.ए. की वेन स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ समझौते (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह एक पाथवे प्रोग्राम है, जिसके अंतर्गत एक विद्यार्थी महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में तीन सालों की पढ़ाई करन के बाद चैथे और पाँचवे साल की पढ़ाई 3 पल्स 2 और 3 पल्स 1 प्रोग्रामों के अधीन वेन स्टेट यूनिवर्सिटी (डबल्यू.एस.यू.) में पूरी करेगा।

Advertisements


प्रवक्ता ने आगे बताया कि 4 सालों का कोर्स पूरा होने के बाद एम.आर.एस.पी.टी.यू. के विद्यार्थियों को वेन स्टेट यूनिवर्सिटी और महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, बठिंडा दोनों से बी.टैक की डिग्री मिलेगी। इसके अलावा 5 साल के प्रोग्राम के अंतर्गत बी.टैक. और मास्टरज़, दोनों डिग्रियां वेन स्टेट यूनिवर्सिटी की तरफ से दी जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here