बलबीर सिद्धू ने अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर 166 उप-वैद्यों को नियुक्ति पत्र किए जारी

चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा आज ’अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर डायरैक्टोरेट ऑफ आयुर्वेद में रेगुलर आधार पर 166 उप-वैद्य भर्ती किये गए।नव-नियुक्त उप-वैद्यों को नियुक्ति पत्र जारी करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री स. बलबीर सिंह सिद्धू ने नव-नियुक्त स्टाफ को पूरी इमानदारी और निष्ठा के साथ अपने फर्जों को निभाने और लोगों को आयुर्वेद सम्बन्धी बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के साथ-साथ उनको आयुर्वेद के इलाज बारे जागरूक करने के लिए अपना पूरा सहयोग देने की अपील की।

Advertisements

स. सिद्धू ने बताया कि पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरू की गई घर-घर रोज़गार योजना के अंतर्गत 4 सालों के दौरान स्वास्थ्य विभाग में 11,000 से अधिक मैडीकल और पैरा मैडीकल स्टाफ की भर्ती की है।स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि उप-वैद्यों की नई नियुक्ति से राज्य में आयुर्वैदिक मैडीकल सेवाओं को बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री के ओ.एस.डी. डॉ. बलविन्दर सिंह, डायरैक्टर आयुर्वेद डॉ. पूनम वशिष्ट, राजनैतिक सचिव श्री हरकेश चंद शर्मा और अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here