पेड़ में टकराई राजधानी की बस, 30 घायल, एक्टिवा सवार को लिया चपेट में, हुई मौत

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/रिषीपाल। टांडा होशियारपुर रोड पर गांव रामपुर नजदीक बस एक पेड़ से टकराने से करीब 30 सवारियां जख्मी तथा एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार होशियारपुर से टांडा की तरफ आ रही एक निजी कंपनी राजधानी की बस नं पीबी. 07 ए.एस 7872 जिसने स्कूटी नं पीबी. 07 जेड 6291 को चपेट में लेते हुए हुए एक पेड़ में जा टकराई। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस आगे से दो फाड़ हो गई। जिसमें सवारियां बुरी तरह फंस गई और राहगीरों तथा आस-पास के गांव वासियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्त के बाद जेसीबी से काटकर सवारियों को बाहर निकाला और एक 8 साल की छोटी तथा एक महिला बस के इंजन व सीट में फंस गई जिसे बड़ी मुशकिल से बाहर निकाला गया। जख्मियों को टांडा तथा होशियारपुर के अस्पताल में भेज दिया गया।

Advertisements

टांडा लाए गए घायलों में सतनाम सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी शाला, मनिंदरजीत कौर पत्नी रविंदर सिंह निवासी मूनक कलां, सिम्मी पत्नी नीरज कुमार निवासी कूमपुर, संदीप सनी पुत्र जीत सिंह निवासी मूनक खुर्द, रेखा पत्नी राजीव कुमार निवासी सराई, मोहन सिंह पुत्र चानन सिंह निवासी चोटाला, जसवंत कौर पत्नी तेलु राम निवासी बूढीपिंड, दविंदरपाल जलालपुर शामिल थे।

होशियारपुर के अस्पताल में भर्ती घायलों की पहचान जतिंदर सिंह (42) पुत्र निर्मल निवासी हरचोवाल गुरदासपुर, बलजिंदर कौर (25) पुत्री जोगिंदर राम गांव जोड़ा, कोमलप्रीत (21) पुत्री सिमर लाल निवासी जोड़ा, किरन (42) पत्नी सिमर लाल निवासी जोड़ा के रूप में हुई है। बस में करीब 30 सवारियां थी तथा जख्मियों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। बाद में स्कूटरी सवार सुखजिंदर सिंह पुत्र लखवीर सिंह वासी कंधाला जट्टा की इलाज दौरान मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here