अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) ने हलका स्तर पर चल रही स्वीप गतिविधियों सम्बन्धित प्राप्त की जानकारी

जालंधर 12 जुलाई: युवा वर्ग की अधिक से अधिक वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए हलका स्तर पर लगाए जा रहे वोटर जागरूकता कैंप सम्बन्धित लोगों की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री अमरजीत बैंस ने सोमवार को ज़िला /हलका स्तरीय स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और हलका स्तर पर चल रही स्वीप गतिविधियों सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) ने स्वीप नोडल अधिकारियों को कहा कि भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से आने वाली विधान सभा मतदान -2022 के चलते वोटर जागरूकता कैंप लगाने के बारे में आदेश जारी किए गए है, जिसके अनुसार वोटर जागरूकता कैंप लगाते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि जिस जगह वोटर जागरूकता कैंप लगाया जा रहा है, वह जगह किसी भी धार्मिक या राजनीतिक गतिविधियों से संबंधी न रखती हो।

Advertisements


उन्होनें कहा कि लोगों की लोकतंत्र में भागीदारी बढ़ाने के लिए अपनी वोट बनाने और मतदान दौरान बिना किसी डर, लालच या दबाव के अपनी वोट का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जाये। ज़िक्रयोग्य है कि वोटर रजिस्ट्रेशन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब, चण्डीगढ़ की तरफ से जारी आदेशों अनुसार हलका स्तर पर स्वीप नोडल अधिकारियों की निगरानी में बी.एल.ओज़ और सुपरवाईज़रों द्वारा जनतक स्थानों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शापिंग माल, पार्क, मुख्य ट्रैफ़िक जंकशन, सरकारी दफ़्तरों और सेवा केन्द्रों में जागरूकता कैंप लगाए जा रहे है, जिनमें युवा वर्ग को आनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ भारतीय चुनाव आयोग के वेब पोर्टल www.nvsp.inwww.voterportal.gov.in और मोबायल एप वोटर हेल्प लाईन डाऊनडोल करके आनलाइन फार्म भरने सम्बन्धित प्रेरित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here