ड्रग मामले में भगौड़ा करार हरप्रीत व साथी ‘निक्का जैलदार’ फिल्म का प्रोड्यूसर अमनीतशेर हथियारों सहित काबू

मानसा (द स्टैलर न्यूज़)। डीजीपी पंजाब के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस द्वारा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया को काबू करने के लिए मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत 2014 में 10 किलो ड्रग की खेप पकड़े जाने के बाद भगौड़ा करार हरप्रीत सिंह को मानसा पुलिस ने पकडऩे में सफलता हासिल की है। इसी के साथ पुलिस ने उसके साथी को एक ऑडी गाड़ी सहित भारी मात्रा में हथियारों तथा फर्जी आधार कार्ड, पास्पोर्ट सहित काबू किया है। पुलिस ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने भगौड़ा तस्कर हरप्रीत के साथ अमनीतशेर सिंह उर्फ काकू जोकि पोलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म निक्का जैलदार का प्रोड्यूसर है, को गिरफ्तार किया है।

Advertisements

इस गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा सवाल यह आता है कि फिल्म बनाने के लिए प्रयोग किया पैसा कहीं ड्रग मनी का तो नहीं है। एसएसपी मानसा सुरिंदर लांबा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस पार्टी की तरफ से 1 आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ रोकी निवासी बणांवाला जिला पटियाला सहित अमनीतशेर सिंह उर्फ काकू निवासी अभैपुर, हाल निवासी संत इन्क्लेव पटियाला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से 1 32 बोर की पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस, 1 राईफल 30 बोर सहित 12 जिंदा कारतूस, 12 बोर बंदूक तथा फर्जी दस्तावेज सहित ओढी कार न-एच.आर-34-एफ-0786 बरामद कर थाना सिटी-2 मानसा में मामला दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here