सरकार जागो नहीं तो कुर्सी त्यागो: सरोआ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) : समाज भलाई मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दविंद्र कुमार सरोया ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करके पंजाब सरकार के खोखले वादों की पोल खोलते हुए बताया कि आज सरकार को बने साढे चार वर्ष हो चुके हैं, चुनावों के समय कांग्रेस सरकार के पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने तथा इनके विधायकों ने वादों की लड़ी नहीं लडि़यां लगा दी थी। परन्तु इन्होने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। जिस मर्जी विधानसभा हलके में जा कर देख लो, पंजाब में जगज-जगह सड़कें टूटी पड़ी हैं, जो सड़कें आज से 6 वर्ष पहले बनीं थी पंजाब सरकार उन पर पैच भी नहीं लगवा सकी है। यह जो सड़क की तस्वीर दिखाई गई है यह हलका चब्बेवाल के अन्तर्गत आती है जो कि पुर हीरां बाईपास, गांव अटलगढ़, महिमोवाल, फलाई, भटराना, ताजोवाल तथा मैं और किस गांव की बात करुं सभी गांवों का बहुत ही बुरा हाल है। सड़कें टूटी होने के कारण किसी डिस्क के मरीज़ यां अन्य मरीज़ को किसी तरह की भी गाड़ी में अस्पताल लेकर जाना बहुत जोखिम का काम होता है। इन सभी गांवों से होशियारपुर दस मिन्ट की दूरी पर है परन्तु टूटी तथा खस्ता हालत सड़कों के कारण 1 धण्टे तक का समय लग जाता है झटके लगने के कारण परेशानी अलग से होती है।

Advertisements

इसके अतिरिक्त लूट खसूट की वारदातें जैसे की किसी का मोबाईल, पर्स  इत्यिादी लूट लेना तथा मारपीट करना आम बात हो गई है। सरोया ने सकार से सवाल करते हुए पूछा कि इनके विधायक तथा मंत्री अखबारों में रोजाना बयान देते हैं कि हलके के विकास के लिए इतने पैसे लगा दिए हैं, वो पैसा उन्होने अपने घरों के विकास में लगा दिया यां उन्होने अपने घरों में अपने बुत लगाने के लिए खर्च कर दिया क्योंकि चब्बेवाल हलके में तो विकास की झलक तक नहीं मिलती। गांव पट्टी के राजीव पंडित ने भी बताया कि उनका मोबाईल तथा पर्स लूट लिया गया था तथा मारपीट भी की गई थी। इसकी रिर्पोट थाने में लिखवाई थी परन्तु पुलिस ने आज तक कोई कारवाई नहीं की ।  सरोआ ने सरकार से पूछा कि क्या प्रशासन, उसके मंत्री और विधायक सभी सोये हुए हैं यां इन चोरों लूटेरों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है तभी पुलिस इनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं करती। सरोआ ने कहा जागो सरकार जागो नहीं तो कुर्सी त्यागो। इस अवसर पर  मलकीत सिंह मिन्टू ताजोवाल, राजीव कोच साहिब पट्टी, मंगा राम महिमोवाल, दलबीर सिंह कायमपुर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here