378.77 एकड़ में हाई-टेक वैली की स्थापना से लुधियाना विश्व मानचित्र पर होगा:कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने आज कहा कि 378.77 एकड़ ज़मीन पर हाई-टेक साइकिल वैली की स्थापना से लुधियाना विश्व मानचित्र पर आ जायेगा क्योंकि साइकिल उद्योग की बड़ी कंपनियाँ यहाँ अपनी इकाईयाँ स्थापित कर रही हैं, जिससे नौजवानों के लिए रोज़गार के मौके पैदा होंगे। खाका योजना, चेंज ऑफ लैंड यूज (सीएलयू), ई.आई.ए. नोटीफिकेशन के अधीन पर्यावरण संबंधी मंजूरी से रेरा को 378.77 एकड़ ज़मीन के पूरे हिस्से के लिए मंजूरी भी दी गई है। इस प्रोजैक्ट पर 365 करोड़ रुपए की लागत आयेगी।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार राज्य में ऐसे औद्योगिक प्रोजैक्ट स्थापित करने के लिए ठोस यत्न कर रही है जो वातावरण अनुकूल होने के साथ-साथ नौजवानों को रोज़गार के मौके मुहैया करवाने के दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करेंगे।

Advertisements

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने आगे कहा कि साइकिल वैली को 100 फुट चौड़ी 4 लेन और 8.3 किलोमीटर लम्बी बाहरी कंक्रीट सड़क बनाकर चण्डीगढ़-लुधियाना राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा गया है और इसको 14 अप्रैल, 2021 को जनता को समर्पित किया गया। गौरतलब है कि साइकिल वैली का अंदरूनी विकास अर्थात 33 मीटर और 24 मीटर चौड़ी अंदरूनी कंक्रीट सड़कें, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, सिवरेज कुलैक्शन सिस्टम और एफलूएंट कुलैकशन सिस्टम का निर्माण मुकम्मल हो चुका है और अन्य कार्य प्रगति अधीन हैं। साइकिल वैली का बुनियादी अंदरूनी विकास कार्य 28 फरवरी, 2022 तक पूरा हो जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here