माता के सावन के नवरात्रों के चलते भाजपा ने आवारा सांडों को पकड़ने का अभियान किया तेज

होशियारपुर ( द स्टैलर न्यज़): पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद के कार्यालय से जारी प्रेस नोट में  कहा गया है कि  भाजपा ने सांडों तथा आवारा पशुओं से लोगों की जान माल की रक्षा के लिए इन्हें पकड़ कर गौशालाओं में छोड़ने का जो अभियान 3 महीने पहले शुरू किया था, माता चिंतपूर्णी में नवरात्रों के चलते उनमें तेजी लाई गई है । उन्होंने कहा कि नवरात्रों में भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पैदल तथा वाहनों में जाते हैं ।जिन्हें इस रास्ते में आवारा सांडों तथा पशुओं का खतरा बना रहता हैै कई बार सांडो द्वारा उत्पात मचाने की घटनाओं से श्रद्धालु यात्रियों को चोटें लगी हैं तथा भारी नुकसान हुआ है ।इस अवसर पर नई सोच संस्था के संस्थापक व प्रधान अश्विनी गैंद ने बताया कि माता चिंतपूर्णी के नवरात्रों के अंतर्गत लोगों की सुरक्षा के लिए

Advertisements

तीक्ष्ण सूद के दिशा निर्देशों अनुसार पिछले दिनों भारी संख्या में सांडों को पकड़कर फलाही स्थित गौशाला में पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि  फलाही  गौशाला में भी अव्यवस्था का आलम है, जिसे दूर किया जाना चाहिए । सूद ने नई सोच संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों को इस अच्छे काम के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अमन सेठी, अवतार सिंह, परमजीत सिंह पम्मा, जगतार सिंह, सरताज सिंह, गोरा, अर्शदीप, राजेश शर्मा, जिवेद सूद आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here