होशियारपुर जिला प्रदेश में सेना झंडा फंड इकट्ठा करने में अग्रणीय: जिलाधीश विपुल उज्जवल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेना झंडा फंड इकट्ठा करने में होशियारपुर जिला पंजाब में से दूसरी बार अग्रणीय रहा है। इस कार्यगुजारी के चलते पंजाब के माननीय गवर्नर वी.पी बदनौर ने जिला रक्षा सेवाएं भलाई अफसर कर्नल (रिटा.) दलविंदर सिंह को विशेष तौर पर ट्राफी के साथ सम्मानित किया है। जिले को मिले इस मान पर जिलाधीश विपुल उज्जवल ने जिला निवासियों की प्रशंसा करते कहा कि उनके द्वारा डाले योगदान से जिले को यह मान प्राप्त हुआ है।

Advertisements

उन्होंने स्कूलों, सरकारी विभागों और जो व्यक्तियों ने इस फंड में योगदान डाला, उनको बधाई दी। जिला रक्षा सेवाएं भलाई अफसर कर्नल (रिटा.) दलविंदर सिंह ने बताया कि अपनी सेनाओं के साथ एकजुट दिखाने के लिए देश निवासी सैना झंडा दिवस हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाते हुए सैना झंडा फंड इक्_ा करते है। उन्होंने बताया कि फंड इक्_ा करने की जिम्मेवारी जिला रक्षा सेवाएं भलाई कार्यालय की होती है सबसे अधिक और आबादी के हिसाब के साथ सबसे अधिक फंड इक्_आ करने के लिए होशियारपुर जिले को माननीय राज्यपाल पंजाब वी.पी. बदनौर द्वारा ट्राफी के साथ निवाजा गया है। उन्होंने बताया कि जिले को आजादी के बाद दूसरी वार पहले दर्जे पर आने के लिए सम्मानित किया गया। जिला रक्षा सेवाएं भलाई अफसर ने बताया कि माननीय राज्यपाल पंजाब वी.पी. बदनौर द्वारा सम्मानित किए जाने दौरान वित्त मंत्री, पंजाब मनप्रीत सिंह बादल, डायरैक्टर डिफ्रैंस सर्विसज वैल्फेयर पंजाब, बिग्रेडियर जे.एस. अरोड़ा विशेष तौर पर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here