हमीरपुर: पुंग खड्ड में अचानक बढ़ा जलस्तर, टिप्पर चालक और दो मजदूर रेस्क्यू

मीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा । हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण शनिवार को कई जगहों पर तबाही की तस्वीरें सामने आई है जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिले के अंतर्गत पुंग खड्ड में जलस्तर अचानक बढ़ गया। इस दौरान तीन टिप्पर और एक जेसीबी खड्ड में फंस गई। इसके साथ ही एक टिप्पर चालक और दो अन्य मजदूर खड्ड में फंस गए। यहां पर पुलिस और प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए टिप्पर चालक का और मजदूरों को तो रेस्क्यू कर लिया है लेकिन गाड़ियों को निकालने के लिए पानी का जलस्तर कम होने का इंतजार किया जा रहा है।

Advertisements

बताया जा रहा है कि जैसे ही सुबह अचानक बारिश शुरू हुई तो घर में एकाएक जलस्तर बढ़ गया जिस वजह से टिप्पर चालक और मजदूर यहां पर फंस गए। बताया जा रहा है कि टिप्पर चालक जान बचाने के लिए टिप्पर के ऊपर चढ़ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने चालक को बचा लिया है। इसके अलावा खनन सामग्री भरने वाले दो मजदूर भी खड्ड में फंसे रहे। बाद में मजदूरों को भी रेस्क्यू कर लिया गया है इस बारे में जब डीसी टिपर देव श्वेता बनिक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पेपर चालक और मजदूरों को रेस्क्यू कर दिया गया है। सुबह भारी बारिश के कारण खड्ड में जलस्तर बढ़ने से यह घटना सामने आई थी। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को यहां पर सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here