आशा किरन स्पैशल स्कूल में नि:शुल्क कानूनी सहायता संबंधी सैमीनार आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्पैशल स्कूल जहान खेलां होशियारपुर में अमरजीत भट्टी डिस्ट्रिकट तथा सैशन जज होशियारपुर के दिशा निर्देशा से अपराजिता जोशी सी.जे.एम-कम-सैक्रेटरी डिस्ट्रिक लीगल सर्विसिस अथारटी होशियारपुर में सैमीनार का आयोजन किया गया। एडवोकेट मलकीयत सिंह सिकरी जी ने राईटस ऑफ पर्सन विद् डिसाबलिटी एक्ट-2016 और पंजाब सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। इस सैमीनार में उन्होंने नि:शुल्क कानूनी सहायता कौन ले सकता है, इसमें क्या सुविधायें है और फ्री लीगल ऐड कैसे ली जा सकती है आदि विषयों पर रोशनी डाली।

Advertisements

इस अवसर पर आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान सरदार तरनजीत सिंह सी.ए. ने डिस्ट्रिक लीगल सर्विसस अथॉरिटी होशियारपुर टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डिप्लोमा स्टूडैंटस, स्टाफ, स्कूल स्टाफ, आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान सरदार मलकीयत सिंह महेरू, सचिव सरदार हरबंस सिंह, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, अरूण शर्मा, पवन कुमार, कोआर्डिनेटर वीरेन्द्र कुमार, प्रिंसीपल शैली शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here