लावारिस पशुओं को पशुशाला में भेजा जाये: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी का वफद जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में नगर-निगम कमिशनर मैडम जैन से मिला और एक मैमोरैंडम देते हुये शहर की समस्याओं को बताया गया, जो इस प्रकार है। बढ़ाये डिवैल्पमैंट चार्ज को सरकार को वापिस लेने के लिए भेजा जाये। लावारिस पशुओं को पशुशाला में भेजा जाये। हड़ताल के समय का कूड़ा-ककट उठाया जाये और चुनें का छिड़काव किया जाये। फौगिंग करते समय पूरे वार्ड में फौगिंग की जाये, सिर्फ कुछ ही ऐरीये में फौगिंग करके फारमैलिटी पूरी न की जायें। कई जगह सीवरेज, पानी की पाईपें नहीं पड़ी जैसे वार्ड नम्बर 50 में और जहां पड़ गई हें वहां अभी तक टाईलें नही लगी। अधूरे काम पूरे किये जायें।

Advertisements

बस्सी जाना से पिपलांवाला तक वर्षा का पानी निकलने के लिए जो नाला बनाया है, उसे साफ करवाया जाये ताकि पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर न आये। जिन वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं लगाये गयें उनमें कर्मचारी लगाये जायें ताकि सफाई को यकीनी बनाया जा सके। सारी बातें सुनने के बाद कमिशनर साहिब ने कहा कि डिवैल्पमैंट के बढ़े चार्जिज सरकार को वापिस लेने के लिए भेज दिये जायेंगे। शहर में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए जहां कूड़ा कर्कट है, उसे उठाया जायेगा और वार्ड नम्बर 50 में अधूरे पड़े काम पूरे किये जायेंगे। जिन वार्डों में सफाई कर्मचारी नहीं हैं, उनमें सफाई कर्मचारी भेजे जायेंगे। लावारिस पशुओं के टैंडर लगा दिये गये है और जल्द ही समस्या दूर होगी। नालों की सफाई जल्द करवा दी जायेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here