भक्तों के दुख दूर करने के लिए प्रभु लेते हैं अवतार: पंडित हेमदीप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: डा. ममता/मुक्ता वालिया। श्री विश्वकर्मा शक्ति मंदिर बहादुरपुर में मां भगवती के वार्षिक उत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन की कथा करते हुए कथा व्यास पंडित हेमदीप कौंडिन्य नालागढ़ वालों ने भगवान के अवतार की कथा सुनाई। उन्होंने बताया कि जब-जब धरती पर अधर्म बढ़ता है तो परभु अपने भक्तों का कष्ट काटने के लिए अवतरित होते हैं और मथुरा में जब कंस की क्रूरता बढ़ी तो भगवान ने माता देवकी के गर्भ से अवतरित होकर भक्तों का कष्ट दूर किया।

Advertisements

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा हमें धर्म और अधर्म दोनों का ज्ञान करवाती है तथा धर्म पर चलने वाले प्रभु कृपा प्राप्त करते हैं जबकि अधर्म का मार्ग हमें नरक की तरफ ले जाता है। उन्होंने अपने भजनों के माध्यम से उपस्थिति को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर हरीश आनंद, अशोक विग, रमन कुमार, आज्ञापाल, विशाल, शाम लाल, नरेश आनंद, सुरिंदर, विनोद, रोशन लाल, वासुदेव, राजिंदर कुमार सहित बड़ी संख्या में मोहल्ला निवासियों ने शोभायात्रा में भाग लेकर प्रभु कीर्तन से समां बांध दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here