कोरोना रोकथाम टीकाकरण मुहिम में सामाजिक संगठनों का सहयोग सराहनीय: कैबिनेट मंत्री अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महाचिव लक्की ठाकुर एवं मोहल्ला निवासियों की तरफ से जिला टीकाकरण डा. सीमा गर्ग की अगुवाई में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा कैंप मोहल्ला कच्चे क्वार्टर में लगाया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री पंजाब सुन्दर शाम अरोड़ा ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचकर कैंप का शुभारंभ किया और जनता को हर हाल में कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास 100 फीसदी सफल रहे हैं तथा आगे भी इसकी सफलता जनता के सहयोग पर निर्भर करती है। इसलिए सरकार की हिदायतों के अनुसार टीकाकरण जरुर करवाएं ताकि हम सभी इस नामुराद बीमारी से बच सकें।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण में जुटीं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा दिया जा रहा सहयोग सराहनीय है तथा इससे टीकाकरण को लेकर जागरुकता बढ़ी है। इस अवसर पर अरोड़ा व अन्य मेहमानों का स्वागत करते हुए लक्की ठाकुर ने बताया कि कैंप को लेकर मोहल्ला निवासियों में काफी उत्साह था तथा इससे पहले भी जो कैंप लगाए गए उसमें सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया था। इस कैंप में भी 300 के करीब लोगों ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने दूसरी डोज़ लगवाई तथा जिन्होंने पहली डोज़ लगवाई है उन्हें दूसरे डोज़ संबंधी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने मेहमानों एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया। इस अवसर पर नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा, पार्षद आशा दत्ता, रविंदर दत्ता, सोनू ठाकुर, राकेश चावला, समीर शर्मा मंटू, सतवीर नागले, अभी वालिया, सुदेश शर्मा, बबलू, कुलविंदर बब्बू, रमनजीत रम्मी, जीबा, रिक्की कटारिया, मोनू कटारिया, राज कुमार कटारिया,  आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here