दिव्यांग बच्चों के प्रति जनता को जागरुक करने हेतु मैराथन इवेंट आयोजित

merathon-organised-navchetna-society-hoshiarpur-punjab.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नवचेतना सोसायटी, स्टेट नोडल एजेंसी पंजाब तथा द नैशनल ट्रस्ट (मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एवं वूमैन इम्पारमैंट गवर्नमैंट ऑफ इंडिया) की तरफ से मैराथन, वॉक, रन तथा साइकलिंग इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान इवेंट में भाग लेने वाले प्रतिभागी

Advertisements

merathon-organised-navchetna-society-hoshiarpur-punjab.JPG

घंटाघर से चल कर रोशन ग्राउंड पहुंचे। इवेंट का मुख्य लक्ष्य लोगों को दिव्यांग बच्चों के प्रति जागरुकता तथा समानता का अधिकार, सामान्य बच्चों की तरह स्कूल, कालेज, कानूनी सुविधाएं और रोजगार के समान अधिकार मिलें के प्रति बताना था।

-नवचेतना सोसायटी के विशेष प्रयासों से होशियारपुर के घंटाघर से रोशन गाउंड तक दौड़े प्रतिभागी-

merathon-organised-navchetna-society-hoshiarpur-punjab.JPG

इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर डी.ई.ओ. सलविंदर सिंह सामरा तथा डी.एस.एस.ओ. जगदीश मित्तर ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया और इवेंट आयोजन करने वाली संस्थाओं के इस प्रकल्प की सराहना की। इवेंट में नवचेतना सोसायटी, जे.एस.एस. आशा किरण स्पैशल स्कूल, एस.एस.ए. होशियारपुर, मून लाइट माडर्न स्कूल, लाजपतराय सीनिय सेकैंडरी स्कूल, सरकारी कालेज, एस.बी.एच.एस.एम. खालसा कालेज माहिलपुर, राजवंती स्टेडियम, बी.एस.एफ. सीनियर सेकैंडरी स्कूल जालंधर सेंस्टाफोर्सिस स्कूल जालंधर, बाइकल क्लब, बॉरन बाइकर्स, साइकलिस्ट तथा बच्चों को अभिभावकों ने भाग लिया। इसमें टाटा साइकिल लिमिटेड, सुभाष साइकिल वर्कस तथा सेंसटा फार्सिस जालंधर का विशेष योगदान रहा।

merathon-organised-navchetna-society-hoshiarpur-punjab.JPG

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here