सरकारी कॉलेज होशियारपुर में ’’राष्ट्रीय सेवा योजना’’ दिवस मनाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कॉलेज होशियारपुर में प्रिंसीपल डॉ. जसविन्द्र सिंह और एन.एस.एस. तथा रेड रिबन क्लब के इंचार्ज प्रो. विजय कुमार के सहयोग से ऑनलाईन ’’राष्ट्रीय सेवा योजना’’ दिवस मनाया गया। इस दिवस के अवसर पर प्रिंसीपल डॉ. जसविन्द्र सिंह ने एन.एस.एस. वालंटियरों को इस दिवस की बधाई दी तथा उनको देश के प्रति बनते फर्ज को ईमानदारी के साथ निभाने के लिए प्रेरित किया। एन.एस.एस. इंचार्ज प्रो. विजय कुमार ने इस दिवस को मनाने के उद्देश्य के प्रति जानकारी देते हुए सभी को अपनी आवश्यकता तथा पहुंच के अनुसार समाज तथा देश की तन-मन-धन से सेवा करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि दूसरों की मदद करना सबसे बढ़ कर पुण्य का काम है।

Advertisements

उन्होने कहा कि दूसरों को सही रास्ता दिखाकर हमें सबकी मदद करनी चाहिए। हमें हमेंशा ही मानव-मुल्यों के आधार पर जीना चाहिए। हमेंशा ही नशों से दूर रहना चाहिए। वातावरण की सम्भाल करनी चाहिए। आदर्शों और संस्कारों पर स्वयं भी चलना चाहिए तथा दूसरों को भी चलने के लिए प्रेरित करना चाहिए। रणजीत कुमार ने भी वालंटियरों को एक अच्छा इन्सान बनकर एक अच्छा वालंटियर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि हमें हमेशा ही ऐसे कार्य करने चाहिए जिससे समाज उन्नति कर सके तथा देश का नाम दुनिया में रौशन हो सके। प्रो. विजय कुमार, रणजीत कुमार, बिन्दु शर्मा और कुलविन्द्र कौर के अतिरिक्त लगभग 60 के करीब विद्यार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here