देश को स्वच्छ बनाने के लिए प्रत्येक भारतीय अपना योगदान डाले:मनीष गुप्ता

manish-gupta-president-shiv-mandir-jagatpura

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शालीमार नगर वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान समाज सेवी इंजी. मनीष गुप्ता (बिल्ला ब्रिक्स) ने समस्त देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए अपील की है कि देश को स्वच्छ बनाने में प्रत्येक नागरिक को अपना योगदान जरुर डालना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता रखने की शुरुआत हमें अपने घर से करनी होगी तथा अगर हम अपने घर को साथ रखेंगे तो हम अपने गली-मोहल्ले को साफ रखने में सफल होंगे और अगर हम अपने गली-मोहल्ले को साफ सुथरा रखने में सफल होंगे तो शहर व देश अपने आप स्वच्छ और सुन्दर दिखने लगेगा।

Advertisements

मनीष गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा देश को स्वच्छ बनाने का जो आह्वान किया गया है वह एक सार्थक पहल है तथा इसे हर देशवासी को अपनाना चाहिए। उन्होंने अपील की कि हर घर में संडास (शौचालय) जरुर बनाना चाहिए तथा अगर कोई न बना सके तो इसके लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है ताकि हमारी माताओं व बहनों को शौच जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि देश में एकता-अखण्डता और भाईचारा कायम रखना हम सभी का कर्तव्य है और आइए इस स्वतंत्रता दिवस हम सभी प्रण करें कि देश को साफ सुथरा रखने और देश की अखण्डता को कायम रखने में हम अपना अहम योगदान अदा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here