रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर व इनर व्हील क्लब ने लगाया शुगर चैकअप कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर व इनर व्हील क्लब द्वारा प्रधान रजिंदर मोदगिल की अध्यक्षता में रोटरी सर्विस क्लब के नजदीक ऊना रोड पर ब्लड शुगर टैस्ट कैैंप लगाया गया। इस कैंप में विशेष रूप से पूर्व जिला गर्वनर जीएस बावा, प्रिंसीपल टिमाटनी अहलुवालिया, प्रोजैक्ट योगेश चंद्र, डा. शुभकरमजीत सिंह बावा विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस मौके पर प्रधान रजिंदर मोदगिल ने बताया कि रोटरी इंटरनैशनल के प्रोग्राम के तहत आज के दिन पूरे देश में 1 करोड़ के करीब फ्री टैस्ट किए जाएगे। इसी के अंर्तगत आज इस कैंप में करीब 138 लोगों ने शूगर टैस्ट करवाई। क्लब की तरफ आम जनता का टैस्ट किया गया। टैस्ट के पश्चात उन्हें चाय, जूस व स्नैकस बांटे गए। रोटरी हमेशा ही ऐसे समाज भलाई के कार्यक्रम करती रहती है।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व जिला गर्वनर जीएस बावा ने बताया कि 4 अक्तूबर 2021 को माडल टाऊन क्लब में चौथा कैंसर डिटैक्शन कैंप लगाएंगे। जिसमें 40 वर्ष से ऊपर महिलाओं की मैमोग्राफी जांच की जाएगी। इस अवसर पर प्रोजैक्ट चेयरमैन योगेश चंद्र ने बताया कि क्लब द्वारा शीघ्र ही सरवाइकल कैंसर (बच्चेदानी के मुंह का कैंसर) जोकि आज तक आम बच्चों में पाया जाता है। उसके लिए शीघ्र ही वैक्सीनेशन टीकाकरण कैंप लगाया जाएगा।

इस मौके पर इंनर व्हील क्लब की पूर्व प्रधान प्रिंसीपल टिमाटनी अहलुवालिया ने बताया कि हम रोटरी क्लब ऑफ होशियारपुर के साथ पूरा सहयोग करते है और करते रहेंगे तथा आगामी कार्यक्रमों में भी पूरा साथ देंगे। इस अवसर पर डा. शुभकरमजीत सिंह बावा, स्टॉफ नर्स अमनदीप, हरप्रीत कौर, कुसम महेश्वरी, वीना, नीरू महेश्वरी, नीना मल्होत्रा, अनीता सूद आदि मौजूद थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here