चौहाल स्कूल में स्टाफ सदस्यों ने किया पौधारोपण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नेशनल अचीवमेंट सर्वे की तैयारियों के तहत आज लिए गए मॉक टेस्ट के उपरांत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल में स्टाफ सदस्यों द्वारा पौधारोपण किया गया | इस मौके पर स्कूल इंचार्ज लेक्चरर संदीप सूद ने कहा कि जिस तरीके से अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने नेशनल अचीवमेंट सर्वे के लिए गंभीरता दिखाई है उससे इस बात की पूरी आशा है कि पंजाब पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त करेगा | उन्होंने कहा कि समय-समय पर विभाग द्वारा दिए गए कार्यों को पूरा किया गया है | उन्होंने कहा कि बच्चों को अब ओ.एम.आर. शीट भरनी भी अच्छी तरह से आ गई है क्योंकि पहले शीट सही तरीके से ना भरने के चलते भी बच्चों के अंक कम हो जाते थे|

Advertisements

उन्होंने कहा कि बच्चों की हाजरी की  तरफ भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है | जो बच्चा 1 दिन से अधिक स्कूल में अनुपस्थित रहता है उसके अभिभावकों को भी सूचित करने का प्रयास किया जाता है ताकि उसकी पढ़ाई लगातार चलती रहे | उन्होंने विश्वास दिलाया  कि जिला शिक्षा अधिकारी गुरशरण सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार, शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेंद्र ठाकुर तथा प्रिंसिपल वैशाली चड्डा के मार्गदर्शन में 12 नवंबर को होने वाले नेशनल अचीवमेंट सर्वे के फाइनल पेपर की तैयारियों में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी | इस मौके पर रछपाल सिंह, सुनील कुमार, राजीव भारद्वाज ,अवतार सिंह, रजत शर्मा तथा नरेश कुमार भी उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here