भारत में तीसरी लहर की संभावना न के बराबर : विशेषज्ञ

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। चाहे विश्व में कोरोना कहर बरपाने लगा है, लेकिन विशेषज्ञों ने फिलहाल भारत को ‘सेफ’ बताया है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक भारत में कोरोना का नया वैरिएंट सामने नहीं आता और यहां लोगों में बनी प्रतिरक्षा को चुनौती नहीं देता, तब तक भारत में तीसरी लहर की संभावना न के बराबर है। अगर, तीसरी लहर आएगी भी तो इसका असर कम ही होगा। हालांकि, विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि महामारी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है और ब्रिटेन में फैल रहा कोरोना यह बताता है कि हमें सावधान होने की जरूरत है। भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई हो। संक्रमितों की संख्या 40,000 से घटकर 15 हजार प्रतिदिन हो गई हो, लेकिन भारत में मृत्यु दर अभी भी स्थिर है। वहीं ब्रिटेन में कोरोना का नया वैरिएंट सामने आया है और यह बहुत तेजी से संक्रमण फैला रहा है। आलम यह है कि बीते कई दिनों से वहां पर 45 हजार के आसपास प्रतिदिन कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here