अब अजन्मे बच्चे को भी मिलेगी हेल्थ इंश्योरेंस

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। अब तक अजन्मे बच्चे और उससे जुड़ी बीमारियों के लिए अभी तक कोई हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध नहीं है। लेकिन जल्द ही अजन्मे बच्चे और उनसे जुड़ी बीमारियों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए दो निजी बीमा कंपनियों ने हामी भरी है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ पीडियाट्रिक सर्जन (आईएपीएस) लंबे समय से अजन्मे बच्चों के हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर विचार-विमर्श कर रही है। इस मामले मे आईएपीएस को अब सफलता मिली है।

Advertisements

आईएपीएस के अध्यक्ष रविंद्र रामद्वार का कहना है कि अभी दो निजी बीमा कंपनियों ने अजन्मे बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध कराने के लिए हामी भरी है। इसमें स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी भी शामिल है। उनका कहना है कि देश में हर साल लाखों परिवारों को अजन्मे बच्चे से जुड़ी बीमारियों को लेकर समस्या होती है। इस कदम ने इन परिवारों को राहत मिलेगी। स्टार हेल्थ के एमडी डॉ. एस प्रकाश का कहना है कि हमने एक नई पॉलिसी तैयार की है। नए कपल इस पॉलिसी को ले सकते हैं। अजन्मे बच्चे को कोई समस्या होने पर इस पॉलिसी के जरिए लाभ लिया जा सकता है। डॉ. प्रकाश के मुताबिक, बच्चे के जन्म के दो साल तक कोई भी समस्या होने पर इंश्योरेंस कवर का लाभ मिलेगा। इस हेल्थ इंश्योरेंस में कई गंभीर बीमारियों का इलाज भी शामिल होगा। उन्होंने दावा किया कि इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आईआरडीएआई की मंजूरी मिलते ही इस पॉलिसी को आम आदमी के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा। बता दें कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में प्रत्येक 100 में से 6 से 7 बच्चों में जन्म से जुड़ी बीमारी होती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here