वातावरण संरक्षण का संदेश देने साइकिल यात्रा पर निकले जोगिंदर एवं सुधीर का सचदेवा ने किया स्वागत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनता को जीरो स्मोक एवं साफ सुथरे वातावरण का संदेश देने हेतु साइकिल यात्रा पर दिल्ली से श्रीनगर तक निकले जोगिंदर सिंह एवं सुधीर दास का होशियारपुर पहुंचने पर सचदेवा स्टाक बुल्लांबाड़ी में समाज चिंतक एवं समाज सेवक परमजीत सिंह सचदेवा की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस मौके पर जोगिंदर सिंह एवं सुधीर दास ने बताया कि बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने हेतु हम सभी को सहयोग करना चाहिए तथा छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम पर्यावरण संरक्षण से जुड़ सकते हैं। इसलिए एक तरफ जहां तक संभव हो हमें साइकिल का प्रयोग करना चाहिए ताकि गाडिय़ों का धूआं कम हो सके तो दूसरी तरफ प्लास्टिक के प्रयोग को न कहकर हमें पर्यावरण अनुकूल वस्तुओं के प्रयोग को बढ़ावा देना चाहिए।

Advertisements

उन्होंने कहा कि होशियारपुर पहुंचने पर श्री सचदेवा व उनकी टीम द्वारा उन्हें जो सम्मान दिया गया है उससे उनका हौंसला बढ़ा है। इस अवसर पर श्री सचदेवा ने कहा कि साइकिल यात्रा करके जोगिंदर एवं सुधीर द्वारा जहां स्वास्थ्य रहने का संदेश दिया जा रहा है वहीं इनका उद्देश्य जीरो कार्बन एवं साफ सुथरा वातावरण का संदेश भी अपनी सार्थकता सिद्ध कर रहा है। क्योंकि, इस प्रकार के प्रयासों का समाज के हर वर्ग पर खास असर पड़ता है। इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम ऐसी यात्राओं से सीख लेकर इसे जीवन में धारण करें और वातावरण संरक्षण का प्रण लें। इस दौरान उन्होंने ससाइकलिटों को सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं के साथ आगे की यात्रा के लिए रवाना किया। इस मौके पर  सीए तरनजीत सिंह, बलराज सिंह चौहान, मुनीर नाजर, उत्तमजीत सिंह, आयुश शर्मा, तरलोचन सैनी, मनी सिंह, मनी गोगिया, शरनदीप सिंह, आशंकदीप सिंह, सूर्या पुरी व दलबीर सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here