मेयर व कमिशनर के आश्वासन पर सफाई कर्मचारी यूनियन ने हड़ताल का समय बढ़ाया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सफाई कर्मचारी यूनियन की तरफ से नगर निगम में आउटसोर्स पर काम करते सफ़ाई सेवक और सीवरमैन जिनको इन्नसोर्स करने के लिए 15 अप्रैल 2022 से हड़ताल करने का नोटिस दिया गया था उस नोटिस पर कार्यवाही करते नगर निगम होशियारपुर के कमिशनर संदीप सिंह, मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, एस.ई रजिंदर चोपड़ा, कार्यकारी इंजीनियर कुलदीप सिंह और हरप्रीत सिंह और नगर निगम पार्षद के साथ करनजोत आदिया, प्रधान सफाई मज़दूर यूनियन की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस बैठक में कुलवंत सिंह सैनी महासचिव पंजाब विशेष के तौर पर पहुंचे। इस बैठक में 2 मई 2022 तक यूनियन की तरफ से समय बढ़ाया गया। परंतु मेयर साहिब और कमिशनर साहब नगर निगम होशियारपुर की तरफ से अशवासन दिया गया कि तारीख़ 27 अप्रैल 2022 से पहले-पहले यूनियन की तरफ से दिया गया मांग पत्र पर कार्यवाही करके मुलाजिम इन्नसोर्स कर दिए जाएंगे।
इस फैसले को पूरा करवाने के लिए वाईस प्रधान सोमनाथ आदिया ने अहम भूमिका निभाई। इस मौके पर कुलवंत सिंह सैनी ने कहा कि इस काम को जल्द पूरा किया जाए। जिससे रहते नगर निगमों/नगर कौंसिलों/नगर पंचायतों व बाकी शाखाओं में काम करते मुलाजिमों को जल्द पक्का करवाया जा सके। इस बैठक में सीनियर नेता जोगिंदरपाल आदिया, उपप्रधान बलराम भट्टी, वाइस प्रधान बिक्रमजीत बंटी, महासचिव हीरा लाल, मीडिया प्रभारी पंकज अटवाल, आशु वरैच, रीचा सैनी, शिल्पा सैनी, संदीप, अनमोल, मंजू, आरती, अमरजीत, सपना, सोमनाथ, आशु, हरी, विक्रम, सुभाष, नवीन, नम्मी आदि मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here