विकास के नए कार्यों के लिए फंड लेकर आओ विधायक अरोड़ा जी तो ही बात बनेगी : भाजपा-अकाली पार्षद

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)रिपोर्ट: भुपेश प्रजापति/ गुरजीत सोनू। होशियारपुर के कांग्रेसी विधायक सुंदर शाम अरोड़ा द्वारा 3.62 करोड़ रुपए का चैक कांग्रेसी पार्षदों के साथ मिलकर नगर निगम को देने की खबरे लगाने के प्रतिक्रम में आज अकाली-भाजपा के पार्षदों ने मेयर शिव सूद की अध्यक्षता में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद के निवास स्थान पर बैठक की। जिसमें विधायक शाम सुंदर अरोड़ा द्वारा नगर को 3.62 करोड़ रुपए देकर होशियारपुर के विकास की खबरों को झूठ का पुलंदा बताया।

Advertisements

पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद के प्रयासों सदका शहर के लिए 49.51 करोड़ रुपए मंजूर किए गए है इस संबंधी कार्यों की पार्षदों के साथ स्कीम बनाकर टैंडर लगाए गए और कार्य शुरु कर दिए गए थे उपरोक्त रकम के 25 प्रतिशत फंड पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद द्वारा मुहैया करवाए गए थे और 25 प्रतिशत फंड पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल द्वारा होशियारपुर में संगत दर्शन दौरान नगर निगम को दिए गए थे और बाकी राशि कार्य मुकम्मल होने पर ठेकेदारों को किए गए कार्यों की अदायगी के लिए जारी किए जाने थे, किए जा रहे कार्यों की 25 प्रतिशत बकाया राशि रुटीन में भेजी गई है जिसको विधायक अपनी उपलब्धि बताना चाहते है जबकि चलते 25 प्रतिशत कार्यों की राशि भी ठेकेदारों को देने के लिए अभी आनी है।

विधायक अरोड़ा द्वारा दिए गए चैक के साथ कोई भी नया कार्य शुरू होने वाला नहीं बल्कि अकाली-भाजपा सरकार द्वारा मंजूर किए और करवाए गए कार्यों के लिए भेजा गया है। अकाली-भाजपा पार्षदों ने यह भी कहा कि पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद द्वारा मंजूर करवाए गए कार्यों में 3 करोड़ के कार्य किसी वजह कारण ठेकेदार द्वारा शुरू नहीं किए गए थे जिनको मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा रद्द कर दिया गया है। विधायक को चाहिए कि अगर वह होशियारपुर के विकास में हमदर्दी रखते है तो उनकी सरकार द्वारा रद्द किए कार्यों को पुन: शुरू करवाए।
इस अवसर पर मेयर शिव सूद, सीनियर डिप्टी मेयर प्रेम सिंह पिपलांवाला, पार्षद निपुण शर्मा, रिट. डी.एस.पी. मलकीयत सिंह, अशोक कुमार, कुलवंत सिंह सैनी, बलविंदर बिंदी, रूप लाल थापर, नरिंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह कलसी, रमेश ठाकुर, सुरेश कुमार भाटिया, सर्बजीत सिंह, संतोख सिंह औजला, श्रीमति रकेश सूद, पार्षद व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष मीनू सेठी, सविता सूद, प्रिया, रीना, नरिंदर कौर, गुरप्रीत कौर और सुरेखा बरजाता इस मौके पर बड़ी संख्या में हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here